रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
बोलेरो की जबरदस्त ठोकर से बाइक सवार नव युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पाकर मौकी पर पहुची पुलिस ने नव युवक को सी एच सी रामनगर पहुचाया।प्राप्त विवरण के अनुसार थाना रामनगर के अंतर्गत ररामनगर महादेवा मार्ग पर बोलेरो नंबर यूपी 40 टी0 820 व मोटरसाइकिल संख्या यूपी 41 ए जेड 2916 में आमने सामने की जोरदार हुई टक्कर के चलते बाइक सवार नवयुवक गंभीर रूप से घायल हो गये।मालुम हुआ कि प्रदीप वर्मा पुत्र सतनाम वर्मा निवासी पिपरी महार किसी काम से रामनगर की ओर गये थे।वह वहा से वापस अपने घर जा रहे थे तभी महादेवा मार्ग पर काली मंदिर के लगभग सौ मीटर की दूरी पर बोलेरो ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार नवयुवक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर मौजूद राहगीरों की सूचना पर महादेवा पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बोलेरो व मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया,और घायल नवयुवक को ऑटो रिक्शा पर लादकर सी एच सी रामनगर पहुंचाया।वहा पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार कर घायल नवयुवक को जिला अस्पताल भेज दिया।