रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
कस्बा रामनगर में उप जिलाधिकारी की अगुवाई में शांति व्यवस्था बनाये रखने व किसी प्रकार की दुर्घटना त्यौहार के दौरान न हो सुरक्षा की दृष्टि से फ्लैग मार्च निकाला गया इस दौरान दुकानदारों को सड़क के किनारे फैलाए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे। और किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो जाए, अति संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था व शांति व्यवस्था कायम करने के लिए अतिरिक्त फोर्स लगाने की बात कही और रामनगर चौराहे के मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत दी फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे ने स्थानीय निवासियों से कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है जिसको हम सभी मिलकर एक साथ मनाएं यदि कहीं भी किसी प्रकार से अराजक तत्त्वों द्वारा त्यौहार में बाधा डालने की कोशिश करते हैं तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे अराजकता फैलाने वाले लोगों पर तत्काल कार्यवाही की जा सके फ्लैग मार्च के दौरान रामनगर चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने स्थानीय निवासियों से आपस में भाईचारा बनाते हुए होली का त्योहार मनाने को कहा इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।