फतेहपुर/बाराबंकी
रिपोर्ट/दीपक सिंह सरल
फतेहपुर नगर स्थित सूरतगंज चौराहे पर आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। बीते दिनों इस चौराहे पर दुर्घटना के कारण कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।चौराहे पर अतिक्रमण,
सफेद पट्टी,जेब्रा क्रॉसिंग,दुर्घटना बाहुल्य बोर्ड ना होने के कारण लगातार दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है जो कि अत्यंत दुखद है।जिस मामले को मामले को गंभीरता से लेते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेवा संस्थान के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश दीक्षित ने बीते सोमवार उप जिला अधिकारी तहसील फतेहपुर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटवाने,सफेद पट्टी,जेब्रा क्रॉसिंग बनवाने और दुर्घटना बहुल क्षेत्र का बोर्ड लगवाने की मांग की है। दुर्घटनाओं से आहत दीक्षित ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि पूर्व में भी कई बार लिखित और मौखिक शिकायत क्षेत्र सहित जनपद के आला अधिकारियों से की गई है जिस पर अब तक शासन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है जोकि अत्यंत चिंता का विषय बना हुआ है।आगे उन्होंने कहा यदि जल्द से जल्द उक्त मामले पर कार्रवाई नहीं की गई तो मामले की शिकायत हम उच्चाधिकारियों से करने को मजबूर होंगे।चौराहे पर हो रही दुर्घटनाओं का जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगा।