बाराबंकी
रिपोर्ट/दीपक सिंह सरल
बीते सोमवार केवीके हैदरगढ़ द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बाराबंकी के सूरतगंज ब्लाक स्थित दौलतपुर गांव के प्रगतिशील किसान अमरेंद्र प्रताप सिंह रूद्र को स्ट्रॉबेरी सहित अन्य खेती में किए जा रहे नवाचार के लिए आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति विजेंद्र सिंह व कृषि विभाग के निदेशक विवेक कुमार सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।इस अवसर पर निदेशक प्रसाद ए पी राव,उप कृषि निदेशक सागर, केवीके के प्रभारी व वरिष्ठ वैज्ञानिक शैलेंद्र सिंह सहित कृषि विभाग के साथ-साथ सैकड़ों किसान मौजूद रहे।बताते चले पूर्व में भी प्रगतिशील किसान अमरेंद्र सिंह रूद्र को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र मिल चुका है।इस दौरान कृषि विभाग के सभी अधिकारियों का अमरेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया।