रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल
बाराबंकी।ईमानदार सोच,दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले व्यक्ति को सफलता पाने से रोका नहीं जा सकता।अपनी कम उम्र में अंकित यादव ने विगत वर्ष 13 मार्च को इंडिया वार्ता न्यूज़ लाइव चैनल की स्थापना करके उत्तर प्रदेश के बहुतायत जिलों के साथ अन्य प्रदेशों में भी अपने न्यूज चैनल के रिपोर्टर तैयार कर दिए हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होती।
उक्त विचार रविवार को इंडिया वार्ता न्यूज लाइव के संरक्षक एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन के संस्थापक धर्म कुमार यादव ने बाराबंकी में इंडिया वार्ता न्यूज लाइव चैनल के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप सभी पत्रकारों के साथ मिलकर केक काटने के उपरान्त व्यक्त किये।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने चैनल के प्रधान संपादक अंकित यादव को एक पौधा भेंटकर सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु ऐसे शुभ अवसरों पर एक पौधा अवश्य रोपित किया जाए।आगे उन्होंने कहाकि कहने को तो मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है परंतु जिस तरह लोकतंत्र के अन्य तीन स्तम्भों न्याय पालिका,कार्य पालिका व विधायिका को सरकार द्वारा सारी सुविधाएं मुहैया है।परन्तु चौथा स्तम्भ आज भी अन्य स्तम्भों जैसी सुविधाओं अलग है। निपक्ष व निःस्वार्थ भाव से बिना किसी सुरक्षा के अपनी जान जोखिम डालकर समाज को आइना दिखाने वाले पत्रकार बंधुओं की सुरक्षा व सम्मान हेतु सरकार द्वारा कोई ठोस कानून बनाया जाए।पत्रकारों को सरकार द्वारा मानदेय दिया जाए।प्रत्येक तहसील स्तर पर पत्रकारों को बैठने हेतु मीडिया हाउस का निर्माण कराया जाए।अंत में चैनल के प्रधान संपादक अंकित यादव ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने सभी पत्रकारों को स्थापना दिवस की बधाई दी।इस अवसर पर सह संपादक विकास चौहान, जिला संवाददाता तेज बहादुर शर्मा,पत्रकार सोनू नाग, धर्मेंद्र कुमार, आलोक वर्मा, अवधेश कुमार यादव, अंजनी कुमार, मोहम्मद इमामुल, सुरेंद्र कुमार,धनन्जय मिश्रा,अमित कुमार कश्यप, राहुल मिश्रा एडवोकेट, अमित मिश्रा एडवोकेट आदि मौजूद रहे।