हैदर गढ़/बाराबंकी
युवा देश की अग्रिम पीढ़ी है खेलों से युवाओं की प्रतिभा का सम्मान होता है युवाओं में खेलों के प्रतिस्पर्धा होती है उक्त बातें ग्राम सभा लाही में आयोजित आदर्श युवा लंबी रेस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के दौरान भाजपा नेता आलोक तिवारी ने कही आपको बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदर्श युवा लंबी रेस प्रतियोगिता ग्राम सभा लाही मैं आयोजित हुई रेस प्रतियोगिता के दूसरे दिन फाइनल रेस में आयोजित युवाओं को संबोधित करते हुए अधिवक्ता भाजपा नेता आलोक तिवारी ने कहा कि युवाओं द्वारा इस तरह के जो आयोजन किए जाते हैं यह अत्यंत ही प्रशंसनीय हैं सभी युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलों में भाग लेना चाहिए और दूसरों को भी खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए युवा भारत का भविष्य है युवाओं के दम पर ही नए भविष्य का निर्माण होता है फाइनल प्रतियोगिता में आए हुए समस्त युवाओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर बृजेश शुक्ला द्वारा सफल संचालन किया गया उक्त अवसर पर अधिवक्ता भाजपा नेता आलोक तिवारी, भाजपा नेता प्रमोद तिवारी, विकास पांडे विकी, शुभम त्रिपाठी अमन सिंह चौहान पूर्व प्रधान लाही कृष्ण कुमार कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व युवा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट/आशीष मिश्रा