रामनगर/बाराबंकी
रामनगर विधानसभा क्षेत्र में भले ही विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया किंतु अब चुनाव परिणाम आने के बाद भी चुनाव के पहले से लेकर अब तक फेसबुकिया युवा नेताओं द्वारा लगातार अभद्र टिप्पणियां जारी है। सपा और भाजपा के फेसबुकिया युवा नेता कहने वाले लोग लगातार फेसबुक पर पोस्ट पर पोस्ट, टिप्पणी पर टिप्पणी किए जा रहे हैं जिससे आपसी सौहार्द को खतरा पहुंच सकता है I जनचर्चा के अनुसार कहीं इन युवा फेसबुकिया नेताओं की कार्यशैली क्षेत्र में अशांति का कारण न बन जाए Iबताते चलें कि रामनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी व समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई के बीच कड़ा व रोचक मुकाबला देखने को मिला ,चुनाव परिणाम समाजवादी पार्टी के फरीद महफूज किदवई के पक्ष में गया I इसके बाद से लगातार कुछ फेसबुकिया युवा नेताओं द्वारा निजी स्वार्थ ,चाटुकारिता व व्यक्तिगत द्वेष भावना के कारण फेसबुक अनेकों प्रकार कीअभद्र व उकसाने वाली टिप्पणियां की जा रही है I क्षेत्र के सम्भ्रांत जनों की माने तो ऐसे ही निरंतर टिप्पणियां होती रही कोई बड़ी घटना का कारण बन सकती हैI
रिपोर्ट/विवेक शुक्ल/अंजनी अवस्थी