रिपोर्ट:-विवेक कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।रविवार को थाना रामनगर पर उप जिलाधिकारी केडी शर्मा की अध्यक्षता में होली एवं सबेबरात दोनों त्यौहार एक ही दिन होने के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई।रामनगर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम रामनगर केडी शर्मा ने कहा कि पर्व हमें आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश देते हैं। इसलिए कोई भी त्योहार हो मिलजुल कर मनाना चाहिए। पर्व के दौरान शरारती तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।
उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार खुशी का त्यौहार है। लेकिन कुछ लोग होली के त्यौहार को दूसरे तरीके से मनाने का प्रयास करते हैं, जो अनुचित है। जिसका संदेश समाज में गलत तरीके से जाता है। वही थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने कहा कि त्योहार में अगर कोई गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।अपने बच्चों को होली के दिन मोटरसाइकिल ना दें क्योंकि नवयुवक उत्साह में बाइक तेज चलाते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और दुर्घटनाएं हो जाती हैअराजकता फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि होली खेलते समय कोई भी व्यक्ति किसी भी जाति समुदाय का हो अगर अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहा है,तो पुलिस उस पर कड़ी कार्रवाई करेगी।कहा कि क्षेत्र में जो अमन-चैन चुनाव में कायम रहा है। उसी तरह से त्योहारों में भी यहां की जनता सभी धर्म के लोग आपस में भाईचारा की मिसाल देते हैं। यही मिसाल कायम रहनी चाहिए इस मौके पर सभाजीत सिंह प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक दिक्षित रियाज अहमद बी डी खान डॉक्टर शोएब राजू प्रधान व एसएसआई रणजीत सिंह विष्णु कांत शर्मा धर्मेंद्र मिश्रा एस आई राणा, कांस्टेबल विनय वर्मा सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।