रिपोर्ट/विवेक शुक्ल
दस मार्च को लापता हुआ सत्रह वर्षीय कुलदीप पुलिस कर रही तलाश
रामनगर (बाराबंकी) जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर अंतर्गत एक सत्रह वर्षीय किशोर कुलदीप यादव पुत्र रामकुमार यादव करीब ग्यारह बजे भोजन करके घर से निकला था परंतु देर रात तक वापस ना आने पर परिजनों ने कुलदीप को ढूंढना शुरू कर दिया काफी खोजबीन के बाद भी कुलदीप का पता नहीं चला तो परिजनों ने रामनगर कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की। कुलदीप यादव पुत्र रामकुमार यादव निवासी लहड़रा पोस्ट बहरामघाट थाना रामनगर जनपद बाराबंकी का निवासी है।जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।कुलदीप के चाचा मुलायम यादव ने मीडिया को सूचना दी तो उन्होंने बताया कि मेरा भतीजा 10 मार्च को घर पर था घरवाले उसको स्कूल जाने को कह रहे थे वह स्कूल नहीं जा रहा था जिसकी वजह से घर वालों ने लड़के को बहुत डांटा और उस दिन से कुलदीप घर नहीं लौटा है जिसकी खोज रामनगर के पूरे क्षेत्र में की जा चुकी है और अभी भी खोज की जा रही है रामनगर थाने पर भी गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज कर गुमशुदगी की तलाश की जा रही है।गुमशुदा युवक कुलदीप यादव के गुम होने की तारीख 10 मार्च गुम होने का स्थान घर से हुलिया गोरा लंबा चेहरा पांच फुट 1 इंच, पहनावा लाल शर्ट ,मैरून पेंट, व पैरों में हवाई चप्पल पहने है जिसको भी इस गुमशुदा युवक का पता चले वह रामनगर थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर 94544 0372 पर संपर्क करें।