ब्यूरो रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/आशीष मिश्र
जनपद बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत दिनांक 26/ 1/2022 को वादी मोहर्रम अली पुत्र मुन्ना निवासी गैसापुर थाना मोहम्मदपुर खाला द्वारा सूचना दी गई कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री को किसी ने बहला-फुसलाकर भगा ले गया।इस पर थाना मोहम्मदपुर खाला पर मुकदमा संख्या 38/2022 धारा 363/ 366 भादवि पंजीकृत तलाश की जा रही थी।दिनांक 26/1/ 2022 को ही चप्पल व दुपट्टा सुबली नदी के किनारे प्राप्त हुआ था और दिनांक 2/2 /2022 को गुमशुदा का शव भी सुबली नदी में प्राप्त हुआ और शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अभियोग में धारा 302 /201भादवि में तरमीम किया गया। स्वाट टीम व थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम द्वारा मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर दिनांक 12 /3/2022 को अभियुक्त इसरार पुत्र मोहर्रम अली को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल डंडा व साइकिल बरामद किया गया। अभियुक्त ने घटना के संबंध में पुलिस से पूछताछ पर बताया कि उसकी बहन अक्सर शाम व रात को घर पर नहीं रहती थी जिससे नाराज होकर भाई इसरार ने दिनांक 25 /1/2022 की शाम को अपनी बहन को डांटते हुए डंडे से मारने लगा तो सिर पर चोट आई और उसकी मृत्यु हो गई तभी इसरार ने बचने के लिए शव को झोपड़ी में छुपा दिया और घर पर अपनी बहन को गायब हो जाने के बारे में बताया जिससे उसके परिवारी जन खोजबीन करने लगे और पुलिस को सूचना दिए।दिनांक 25 -26 1/2022 की रात सभी के सो जाने पर इसरार ने बहन के मृत शरीर को साइकिल से लेकर सुबली नदी में फेंक दिया और अपने बचने के लिए उसका दुपट्टा एवं चप्पल को नदी के किनारे रख दिया पुलिस टीम स्वाट सर्विलांस टीम जिसको सफलता हाथ लगी ,प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे, उपनिरीक्षक करुणेश पांडे, उपनिरीक्षक परमानंद पांडे, उपनिरीक्षक वीके सिंह ,उप निरीक्षक विजय बहादुर पांडे ,कांस्टेबल प्रवीण शुक्ला ,कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, थाना मोहम्मदपुर खाला प्रभारी निरीक्षक रामकिशन राणा ,उपनिरीक्षक हरिशंकर साहू ,कांस्टेबल रोहित यादव कांस्टेबल पवन कुमार व मुलायम सिंह यादव सम्मिलित रहे।