रामनगर/बाराबंकी
राष्ट्रीय राज मार्ग 28 सी के किनारे विकास धर्म काटा के निकट दो बाइक आपस मे टकराकर तीसरे अज्ञात वाहन मे जा घुसी।जिससे अपाचे गाड़ी पर सवार दो लोग घायल हो गये।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को सी एच सी रामनगर पहुंचाया।उसमे एक व्यक्ति की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।प्राप्त विवरण के अनुसार थाना रामनगर के अंतर्गत लखनऊ बहराइच हाईवे पर अनुराग शुक्ला पुत्र ओमप्रकाश शुक्ला बाईक संख्या यू पी 32 जे ई 1265 निवासी बहलोल पुर अपने मित्र हर्षित सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी राजा जी पुरम थाना तालकटोरा रामनगर बुढ़वल चौराहे जा रहे थे।वही एक दूसरी बाइक संख्या यू पी 32 ए ई 8400 स्पेलेन्डर भी उसी दिशा में जा रही थी अचानक अनियंत्रित होकर अपाचे व स्प्लेंडर बाईक की झड़प में अपाके बाइक हाइवे के किनारे ख़डी अज्ञात गाड़ी में घुस गयी।जिससे एक नवयुवक गंभीर रूप से घायल हो गया।राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस एसएसआई रणजीत सिंह व कांस्टेबल विनय वर्मा ने घायल हुए युवकों को सी एच सी रामनगर अपनी गाड़ी में लादकर पहुँचे।वहा अनुराग की हालत नाजुक होने के चलते डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला-चिकित्सालय भेज दिया।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल