रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
सुप्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा में पुलिस चौकी के पास कई दिनो से मृत पड़े पशु से उठने वाली दुर्गन्ध से आम लोग परेशान है।लेकिन मृत जानवरों के लिये अब पहले की तरह कोई व्यवस्था शासन प्रशासन की ओर से दिखाई नही पड़ रही है।।जिसके चलते क्षेत्र मे जगह जगह आये दिन मृत आवारा पशुओ की दुर्गन्ध लोगो मे घोर परेशानी का सबब बनी हुई है।ज्ञात हो कि लोधेश्वर महादेवा के प्रमुख गेट से मात्र पचास मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी के पास सड़क के किनारे पड़े मृत पशु से आने वाली दुर्गन्ध कई दिनो से स्थानीय निवासियों और राहगीरो के लिये भारी परेशानी का सबब है।महादेवा सूरतगंज मार्ग से गुजरने वाले राहगीर इस दुर्गन्ध का शिकार बन रहे है।खैर यह तो मात्र एक बानगी भर है।क्षेत्र मे जगह जगह आये दिन मृत पड़े मवेशियो से उठने वाली दुर्गन्ध से लोग परेशान है।पहले स्थानीय स्तर पर मृत पशुओ को ठिकाने लगाने के लिये एक ठीक ठाक व्यवस्था थी लोगो को यह पता रहता था कि ठेकेदार के कर्मचारी महादेवा मे रहते है उन्हे सूचित कर देते थे तो सूचना पाकर वह लोग मौके पर पहुँचकर मृत पशु को ठिकाने लगा देते थे।अब ऐसा कुछ क्षेत्र मे दिखाई नही पड़ रहा है।जिससे प्रभावित लोगो मे संक्रमण का खतरा भी बना रहता है।अब विश्व कल्याण द्वार से मात्र पचास मीटर की दूरी पर सड़क मार्ग के किनारे एक मृत सांड कई दिन से पड़ा हुआ है।पशु के मृत शरीर को कुत्ते नोच नोच कर खा रहे है।स्थानीय लोगों का कहना है की यह मृत आवारा पशु कई दिनों से यही पड़ा हुआ है इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। वही जिम्मेदार अधिकारियों की सुस्त कार्यशैली पर स्थानीय लोगों मैं काफी रोष व्याप्त है।