रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर( बाराबंकी) जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर अंतर्गत बुढ़वल चौराहे से सोमवार की शाम को अतुल होटल के पास से लॉक मोटरसाइकिल चोरी हो गई है।प्राप्त विवरण के अनुसार शिव प्रसाद सोनी पुत्र स्वर्गीय रामऔतार सोनी निवासी रामनगर की मोटरसाइकिल सोमवार शाम करीब 7:30 बजे चोरी हो गई।वाहन स्वामी ने बताया कि अतुल होटल के सामने मोटरसाइकिल खड़ी करके अपनी गाड़ी को लॉक करके दूध लेने गया था जैसे मैं तुरंत लौटा मेरी मोटरसाइकिल गायब हो गई काफी छानबीन की लोगों से पूछा लेकिन मेरी मोटरसाइकिल का पता नहीं चला थक हार कर मैंने इसकी सूचना थाना रामनगर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर चोरी हुई बाइक मोटरसाइकिल यूपी 41 ए बी 7303 पैशन प्रो को ढूढने की पुलिस से गुहार लगाई है।प्रार्थी से जब संवाददाता ने पूछा की मोटरसाइकिल कैसे चोरी हो गई तो प्रार्थी ने बताया मैने मोटरसाइकिल लॉक करके खड़ी कर दिया और दूध लेने हेतु चौराहे पर गया था दूध की दुकान बंद होने के कारण तुरंत वापस लौट पड़ा वापस आने पर देखा कि मेरी मोटरसाइकिल मौके पर नहीं खड़ी मिली।