रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।तहसील रामनगर में मंगलवार को ग्राम न्यायालय में नवागत जनपद न्यायाधीश रवींद्रनाथ दुबे का तहसील के अधिवक्ताओं ने अभिनंदन स्वागत किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव व महामंत्री शिव प्रकाश अवस्थी के साथ सभी अधिवक्ता गणों के द्वारा ग्राम न्यायालय रामनगर की समस्याओं का एक ज्ञापन जनपद न्यायाधीश रवींद्रनाथ दुबे को दिया गया। जिसमे पत्रावली के रखरखाव के लिए फर्नीचर अलमारी की व्यवस्था व बैठने के लिए कुर्सी की पर्याप्त व्यवस्था और ग्राम न्यायालय की परिधि में आने वाले सभी थानों का क्रिमिनल क्षेत्रधिकारी प्रदान किया जाए तथा ग्राम न्यायालय की परिधि में आने वाले सभी थानों से चार्ज शीट कंप्लेंन तथा एफ आई आर ग्राम न्यायालय पर प्रेषित की जाए इन मांगो को पूरा कराने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं के बाबत प्रस्तुत किया जिसपर जिला न्यायाधीश रवींद्रनाथ दुबे ने पूर्ण आश्वासन देते हुए ज्ञापन में समस्त बिंदु मांग का निस्तारण तत्काल कराए जाने का भरोसा दिया और तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं उपस्थित सम्मानित अधिवक्ता बंधुओं का प्रसंसा भी की औऱ सभी तहसील बार एसोसिएशन रामनगर के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।