रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर (बाराबंकी) जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर अंतर्गत नेशनल हाईवे 27 पर दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे दुर्गापुर मोड़ के पास हुआ है इस भयानक हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह घाघरा घाट पुल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हाईवे से सटे दुर्गापुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि मृत व्यक्ति कि अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है, शव को कब्जे में ले लिया है जिसके सम्बन्ध में आवश्यक लिखा पढ़ी कर थाना रामनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 120/2022 धारा 279/304 ए बनाम अज्ञात वाहन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
युवक की पहचान ना होने से तीन दिन के लिए विच्छेदन गृह में रखा गया
अज्ञात शव की शिनाख्त हेतु तीन दिन के लिए विच्छेदन गृह पर रखा गया है।शव के विच्छेदन हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।बाराबंकी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इसकी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।