रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
बाराबंकी(उत्तर प्रदेश)विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई 10 मार्च को उत्तरप्रदेश में वोटों की गिनती होनी है जिसके दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।विधानसभा चुनाव 2022 बाराबंकी की 6 विधानसभा की सीटो की वोटों की गिनती बाराबंकी की नवीन मंडी में होनी है।मतगणना को शान्ति एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु बाराबंकी जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे नवीन मण्डी स्थित मतगणना स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया और मतगणना से सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
नवीन मंडी मतगणना स्थल पर मौजूद जिलाधिकारी आदर्श सिंह,पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स,अपर पुलिस अधीक्षक पूणेंदु सिंह सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित मिले।