त्रिलोकपुर/बाराबंकी
शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की अनदेखी के चलते ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट दिखाई पड़ रही है।बताते चले ग्राम जेवरी के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों पर जागरूक ग्रामीणों ने आरोप लगाते गए कहा है कि, शिक्षक देर से आते है और जल्दी चले जाते है।जिससे छात्र छात्राओं की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट है व उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास खण्ड मसौली के अन्तर्गत प्रथमिकता एवं जूनियर हाईस्कूल के विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बेहाल दिखाई पड़ रही है।जिसके चलते सक्षम अभिभावको ने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराने के लिए प्राइवेट स्कूलों में दाखिला भी कराया है।वही ग्रामीण कुन्ना, वीरेंद्र, अमित कुमार सहित आधा दर्जन अभिभावकों ने विद्यालय में तैनात शिक्षकों में बबिता,आभा, जयंती पर आरोप लगाते हुए बताया कि शिक्षक काफी देर में आने के बावजूद भी बैठे रहते है। छात्रों पर शिक्षकों का ध्यान नहीं रहता।उनकी कार्यशैली पर गाँव के लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।ऐसी शिक्षकों की प्रतिक्रिया को देखकर अभिभावक व ग्रामीणों में काफी रोष भी देखने को मिला है।