रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के लिए साफ सफाई का ध्यान रखते हुए ग्राम बिछलखा की ग्राम प्रधान स्वेता मिश्रा ने गांव में सफाई अभियान चलवा कर नालियां व लोगों के घरों के बाहर से कूड़ा हटवाया। जिसकी ग्रामीणों ने सराहना की।
विकास खण्ड रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछलखा की जागरूक ग्राम प्रधान स्वेता मिश्रा ने देश व समाज को एक नई दिशा और स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए एडीओ पंचायत राम आसरे के निर्देशन में सफाईकर्मियों को लगवाकर गांव की नालियों नाले सड़कों विद्यालयों की साफ सफाई करा कर स्वच्छता अभियान चलाया। ग्राम प्रधान द्वारा सर्वप्रथम स्वच्छता की तरफ ध्यान देने से ग्रामीणों ने प्रधान के कार्य की खूब सराहना की। ग्राम प्रधान स्वेता मिश्रा ने बताया कि गांव में स्वच्छता रहेगी तो हमारे ग्रामवासी को संपन्न प्रदूषण मुक्त व विभिन्न प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलेगा,और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन की योजना भी साकार होगी। व अपने कार्यकाल में मेरा स्वच्छता साफ-सुथरी सड़कें जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों से भी आग्रह किया है कि वह अपने घरों के आसपास सफाई रखें तभी स्वच्छ वातावरण रहेगा।