रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/मोनू कुमार
बाराबंकी।जनपद बाराबंकी में विधानसभा जैदपुर क्षेत्र के अंतर्गत मसौली चौराहे पर स्तिथ द ग्रेट पासी सेना मिशन के कार्यालय पर संग़ठन के राष्ट्रीय महासचिव व जिलाध्यक्ष श्रावण रावत म द्वारा संग़ठन विस्तार अभियान चलते हुए तक़रीबन एक दर्जन से ज़्यादा लोगो को संग़ठन की सदस्यता दिलाई गयी जिसमें पूर्व प्रधान ददौरा जगजीवन चौहान, सुभाष चंद्र विसवकर्मा, जितेंद्र, पंकज, अंकित,शिवा, शिवानंद, सूरज चौहान,अतिन, सहित अन्य लोंगो ने संघठन की सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान द ग्रेट पासी सेना मिशन के राष्ट्रीय महासचिव सूरज रावत के द्वारा बताया गया की हमारा संग़ठन पासी समाज के लोगो को एकजुट होकर रहने के लिये प्रेरित कर रहा है और हमारा संग़ठन हर समय पीड़ित,ग़रीब और असहाय व्यक्तियों की निःशुल्क मदद के लिये तैयार रहता है तो वहीं जिलाध्यक्ष श्रावण रावत ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम पासी समाज के लोगों को एकत्र करें।और इस संग़ठन के माध्यम से हम लोग समाज के दबे कुचले वर्ग के लोगो की मदद करे।इस संग़ठन का एकमात्र उद्देश्य समाज सेवा करना है।वहीं इस दौरान संग़ठन के सदस्यों को सपथ दिलाते हुए श्रवण रावत ने कहा कि संग़ठन के सभी सदस्य निःशुल्क लोगों की सहयता की करेंगे।इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष विनय रावत,आदर्श रावत,अंकुल, जितेंद्र आदि सदस्य मौजूद रहे।