रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत का खुलासा
बाराबंकी।रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी खबर आ रही है जंहा रामनगर नगर पंचायत के कस्बा धमेड़ी दो के वार्ड में रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।विवाहिता की मौत की जानकारी पर पहुचे मायके वालो ने शव को पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसएसआई रंजीत यादव के मुताबिक कस्बा रामनगर के मोहल्ला धमेड़ी दो के रहने वाले परवेस यादव पत्नी आशा यादव उम्र (28) की बृहस्पतिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।ससुराल वालों की जानकारी पर पहुंचे मृतका आशा देवी के भाई राम उमेश ने घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दी।रामनगर थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि मौत होने की वजह स्पष्ट नहीं है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बात स्पष्ट होगा कि महिला की मौत कैसे हुई।
मृतका की 8 साल पहले हुई थी शादी
रामनगर कस्बे के निवासी प्रवेश यादव कि करीब 8 वर्ष पहले कंधई तारापुर निवासी छोटेलाल की पुत्री आशा से शादी हुई थी, उसके दो बेटी थी नंदिनी (6) व गौरी (4)हैं। भाई रमेश उमेश ने बताया जब हम लोग आए थे तो देखा कि चेहरे पर चोट के निशान थे इस पर हम लोगों ने पुलिस को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।