Report By जया राउत मुंबई
किसानों की चेहरे पर सवाल ईस साल महाराष्ट्र मे अधिक से अधिक प्याज लगाये गये. महाराष्ट्र के सभी जीलो मे एक भी गाव मे ओर एक भी खेत मे प्याज लगाये नही ऐसा किसान नही. प्याज लगाने के लिए बँक से कर्जा लेकर,ऊस प्याज को लगाने के लिए पेहेले ही ढेर सारा पैसा खर्च कर सब किसान ने प्यार लगाये है. ये प्याज पूरी तरह से बडा बनने के लिए उसे पाणी देना पडता है, इसके लिए बिजली की समस्या बहुत जादा देखने को मिली है. ओर आणेवाले कल इस प्याज को मार्केट मे क्या कीमत मिलेगी इसका भी कोई अंदाजा नही. होता हे तो पैसा. नही तो मिट्टी मोल बिके जाते है . इसलिये पहिले ही पैसा खर्च कर किसानो मे भारी चिंता दिखाई दे रही है