रामनगर/बाराबंकी
अपर पुलिस अधीक्षक ने मेले का किया निरीक्षण
सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा धाम में चल रहे फाल्गुनी मेले में हजारों की संख्या में शिवभक्त बोल बम हर हर महादेव के जयकारों के साथ कई किलोमीटर पैदल चलकर सुप्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव का पूजन अर्चन व जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की।शिव भक्तों को सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढंग से जलाभिषेक कराने के लिए सुरक्षाकर्मी जगह जगह पर तैनात किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समय-समय पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक सहित जिले से लेकर तहसील स्तर के आला अधिकरी मेले में पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं पर दानदाताओं के द्वारा जगह-जगह पर शिव भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया है वही मौके पर पहुँचकर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी पुणेन्द्र सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे व थाना प्रभारी निरीक्षक रामनगर विनोद बाबू मिश्रा सहित पुलिस बल के साथ पूरे मेले का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शिव भक्तों को कतार बद्ध तरीके से पूजन कराने के लिए लगाई गई वेरीकेटिंग कमजोर देख तत्काल व्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए। वहीं पर मार्गों के बीच रंग गुलाल सिंदूर बिंदी फल आदि सामग्री बेच रहे दुकानदारों से एक लाइन में रहकर बिक्री करने के लिए भी कहा तथा पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि चोर उचक्के पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा दूर दराज से आने वाले शिवभक्त गणों को व्यवस्थित तरीके से जलाभिषेक कराएं। सैकड़ों किलोमीटर कई दिनों से चलकर आते हैं इसलिए इनके साथ मधुर भाषा व सरल स्वभाव के साथ पेश आएं।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल