रामनगर/बाराबंकी
सुप्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा में फागुनी मेले को लेकर कांवरियों की भीड़ बढ़ गयी है वही शिवभक्तों के लिए दानदाताओं ने पावन पर्व महाशिवरात्रि के एक दिन पहले से जगह जगह विशाल भंडारे का आयोजन भी किया है।वही विकास खण्ड रामनगर परिसर में खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी के निर्देशन में ए डी ओ पंचायत राम आसरे की देखरेख तथा वरिष्ठ लेखाकार विनोद मिश्रा की व्यवस्था में कर्मचारियों के सहयोग से दो दिवसीय भंडारे में प्रथम दिवास पर पूड़ी सब्जी दी गई।
रामनगर शुगर मिल के पास समाज सेवी मनोज मिश्रा ने दूर दराज से आने वाले शिव भक्तों के लिए दो दिवसीय भंडारा चलाया। जिसमे सचिन मिश्र अनुराग मिश्रा गोबिंद लोधी रामशंकर रमेश सुधीर दीक्षित विवेक भवानीदीन शिव भोला आदि का विशेष योगदान रहा। रामनगर बस स्टॉप के सामने संदीप सिंह की स्मृति पर नवम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विगत आठ वर्षों से चल रहा भंडारा इस बार भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित नवम विशाल भंडारा में आए हुए सभी शिव भक्तों का हार्दिक स्वागत किया गया और जलपान की व्यवस्था भी की गई । जलपान में सब्जी-पूड़ी, चाय- बिस्कुट, और बूंदी भी दी गई । निरंकार सिंह, प्रदीप सिंह, मोनू सिंह, जितेंद्र सिंह, बल्लू जायसवाल, विमल गौतम दिलीप श्रीवास्तव आदि सहयोगी रहे।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल