रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
बाराबंकी।युवा कल्याण एवम प्रादेशिक विकास दल विभाग दल द्वारा सभी विधान सभा क्षेत्रो में बने मतदान केंद्रों पर युवक मंगल दल व महिला मंगल दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता मित्र के रूप में नियुक्त किया गया इस दौरान कार्यकर्ताओ द्वारा बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की सहायता करते हुए मतदान कराया गया।वही मतदान केन्द्रों पर बुजुर्ग एवम दिव्यांग मतदाताओं की सहायता हेतु पंचायत सहायकों,आशा बहुओं,युवा कल्याण विभाग सहित स्वम सेवको को नियुक्त किया गया था।जिसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को सौंपी गयी।जिला प्रशासन द्वारा मतदाता मित्रों की प्रसंशा की गयी।रामनगर विधानसभा के मतदाता दिव्यांग अमर मिश्रा को मतदान केंद्र तक ले जाने वाला कोई नहीं था लेकिन पंडित श्याम मोहन त्रिवेदी ने अमर मिश्रा को मतदान बूथ तक मतदाता मित्र बनकर पहुंचाया श्याम मोहन की लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।वहीं इसकी जिम्मेदारी राज्य स्तरीय खिलाड़ी तुलसीराम चौहान के द्वारा बख़ूबी निभाई गयी और दिव्यांग व बुजुर्गों की मतदान में सहायता की गयी।