गोपाल गढ़ी रौनी में ईवीएम मशीन खराब – बूथ पर तत्काल प्रभाव से आई दूसरी ईवीएम मशीन -मतदान जारी
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव का शंखनाद पांचवें चरण में पहुंच चुका है आज पांचवें चरण के चुनाव में लगभग ग्यारह जिलों की 61 विधान सभा सीटों पर मतदान चल रहा है। राजधानी के सबसे सटे और करीबी जिला बाराबंकी में भी मतदान चल रहा है मतदान केंद्र पर लगातार शासन प्रशासन द्वारा काफी पुलिस बल समेत कई अन्य एजेंसियों द्वारा भी सुरक्षा और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने में आलाधिकारी पोलिंग बूथ पर सख्ती बनाए हुए हैं।
बाराबंकी जिले की विधानसभा 272 हैदर गढ़ के पोलिंग बूथ उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपालगढ़ी रौनी में ईवीएम मशीन खराब हो गई इस दौरान तैनात अफसरों ने तत्काल दूसरी ईवीएम मशीन की व्यवस्था कर पुनः मतदान की प्रक्रिया को चालू कराया ऐसे हालातों को देखने के बाद भी मतदाताओं में उत्साह दिखा हालांकि वह अपनी लाइन में लगे रहे और मतदान कर वापस घर जाने की बात कह रहे थे उत्साह और साहस भरे लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए हर मतदाता उत्साहित दिख रहा है।
किन किन मुद्दों पर हो रही है बाराबंकी में मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आज पांचवें चरण का मतदान जारी है यहां 61 सीटों पर विधानसभा प्रत्याशियों की कुंडली उनकी ईवीएम मशीन में मतदाताओं द्वारा कैद की जा रही है चाहे विकास की बात हो या बेरोजगारी की बात हो शिक्षा स्वास्थ्य एवं मिनिस्ट्री की बात हो फिलहाल इस बार का चुनाव जनता का चुनाव है मतदाता लगातार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।ब्यूरो रिपोर्ट नारद संवाद समाचार बाराबंकी।