ब्यूरो रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/आशीष मिश्र
जनपद बाराबंकी के रामनगर तहसील अंतर्गत विकासखंड सूरतगंज में लालपुर करौता ग्राम के निवासी शिक्षक मो.शकील के तीन बेटों में सबसे बड़ा बेटा मो.अनस अपनी मेडिकल की पढाई यूक्रेन के उज़होरोड नेशनल यूनिवर्सिटी से पूरी कर रहा है।एमबीबीएस चर्तुथ समेस्टर की पढ़ाई कर रहे है 21 वर्षीय मो. अनस ने वर्ष 2018 में मेडिकल की पढाई शुरू की थी।तब से वह वहीं था और ईंद के पर्व पर ही घर आया था।मो. अनस ने अपने परिजनों को सूचना दी कि गुरुवार दोपहर बाद कीव से घर आने के लिए हवाई जहाज की टिकट थी।किंतु कुछ घंटे पूर्व ही रुस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया।और छात्र अनस सैकड़ों छात्रों के साथ वहां फंस गया इन छात्रों को भारतीय दूतावास के अड्डे पर रोका गया है।जहां से युद्धस्थल की दूरी दो से तीन किमी ही है।सभी लोग तीन दिनों से भूखे प्यासे रहने को मजबूर हैं।वहीं अपने बेटे की विदेश में सुरक्षा को लेकर माता-पिता सहित पूरा परिवार खासा चिंतित व परेशान है।