रामनगर/बाराबंकी
ओवरटेक के चक्कर में ट्रक खाई में पलट गई प्राप्त विवरण के अनुसार थाना रामनगर अंतर्गत गोंडा बहराइच हाईवे से मरकामऊ जाने वाले मार्ग पर चौका घाट के पास बड़े वाहनों को फागुनी मेला के चलते कांवरियों की सुरक्षा के लिए डायवर्जन किया गया है, वही शुक्रवार की बीती रात्रि मरकामऊ की तरफ जा रही ट्रक सामने से आ रही मारुति को बचाने के चक्कर में ट्रक खाई में पलट गई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई घायल हुए ट्रक ड्राइवर राम मनोहर से बात की तो बताया कि सामने से काफी रफ्तार में कार अनियंत्रित हो गई थी कोई बड़ी दुर्घटना ना घट जाए इसलिए उसको बचाने के चक्कर में हमने अपनी स्टेरिंग बाई तरफ काट दी खाई काफी गहरी होने के चलते ट्रक नम्बर यूं पी 78 सी टी 4850 पलट गई लेकिन भोलेनाथ की कृपा से बड़ी दुर्घटना टल गयी।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल