जिलाधकारी व पुलिस अधीक्षक पुजारी से चर्चा करते हुए
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए
अभ्यारण सरोवर का निरीक्षण किया अधिकारियों ने
रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर महादेवा (बाराबंकी) उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर अंतर्गत प्रसिद्ध शिवतीर्थ लोधेश्वर धाम मंदिर के फाल्गुनी मेला में हजारों कांवड़िया कांवड लेकर बम बम भोले के जयकारा लगाने लगे है।नारद संवाद समाचार ने मेले की जो समस्याएं थी उनको प्रमुखता से दिखाया था जिसका जिला प्रशासन ने संज्ञान में लिया और महादेवा मेला में सभी अधिकारी व कर्मचारियों को शख्त निर्देश दिए गए हैं।बाराबंकी जिलाधिकारी आदर्श सिंह मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स महादेवा मेले की समस्याओं को देखते हुए रामनगर प्रशासन को दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने ऑडिटोरियम के पास बने अभ्यारण तालाब चेक किया वहां पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था देखी गई प्रकाश की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया साफ सफाई के लिए कचरे को गड्ढा खोदकर दबाने के लिए कहा गया पेयजल की व्यवस्था देखी गई खोया पाया केंद्र के लिए निर्देशित किया गया,गोताखोरो को निर्देशित किया गया।महादेवा के मठ रिसीबर हरी प्रसाद व पुजारी आदित्यनाथ तिवारी से चर्चा की गई।इस अवसर पर रामनगर ब्लॉक के खंड अधिकारी अमित त्रिपाठी तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ,ई ओ मनीष रॉय, अभय शुक्ल सूरतगंज,क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे व थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्र महादेवा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडेय को सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया।