रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर प्रत्याशी ज्ञानेश शुक्ल के साथ प्रियंका गांधी गाड़ी की छत पर बैठकर किया रोड शो
रामनगर( बाराबंकी) कांग्रेश के प्रत्याशी ज्ञानेश शुक्ला के समर्थन में गुरुवार को कांग्रेश की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने किया रोड शो आपको बता दें उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कस्बा रामनगर में रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की आज उन्होंने सायकाल 3:45 बजे यूनियन इंटर कॉलेज के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतर कर खुले वाहन में कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञानेश शुक्ला के साथ बैठकर दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ ढोल नगाड़ों के बीच पूरे कस्बे का भ्रमण कर कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञानेश शुक्ला को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने को कहा। रोड शो के दौरान वाड्रा ने ब्रेसलेट व पम्पलेट बाटे वही कस्बे में छतों पर बैठे लोगों ने पुष्प वर्षा कर प्रियंका वाड्रा का अभिवादन स्वीकार किया इस दौरान भारी भीड़ के चलते काफी देर तक यातायात बाधित रहा इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ पीएल पुनिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, पूर्व जिला अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष नेक चंद्र त्रिपाठी, गुलशन रावत ,संजीव मिश्रा सहित भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।