जनपद/बाराबंकी
मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने शुक्रवार को जूम एप के माध्यम से मसौली ब्लाक के सभी बूथों पर निगरानी समिति के सदस्यों की बैठक कर मतदाता जागरूकता अभियान की बैठक की जिसमे ज्यादा से ज्यादा मतदान के अलावा घर घर वोटर पर्ची पहुँचाने के निर्देश बीएलओ को दिये।आगामी 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसीक्रम में शुक्रवार को सीडीओ एकता सिंह ने जूम एप के माध्यम से निगरानी समिति के सदस्यों से रूबरू हुईं। सीडीओ ने मतदान शत प्रतिशत मतदान के लिए बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदान से पूर्व घर घर वोटर पर्ची पहुँच जानी चाहिए जिससे लोगो को अपने बूथ की जानकारी हो जाय और मतदान के दिन पर्ची के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने निगरानी समिति के सदस्यों से कहा कि गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं और मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक करें। बच्चों को प्रेरित किया जाए कि अपने अभिभावकों से कहें कि मतदान दिवस के दिन बिना डर भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा, एडीओ पंचायत जानकीराम ने वर्चुल बैठक की समीक्षा की।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल