मसौली/बाराबंकी
चन्दौली विद्युत केंद्र से रामनगर मसौली व सिरौलीगौसपुर को आपूर्ति होने वाली 33/11 हाइटेंशन विद्युत लाइन से मसौली उपकेंद्र की लाइन अलग किये जाने से अब क्षेत्र के उपभोक्ताओं को ओवरलोडिंग का खामियाजा नही भुगतना पड़ेगा।उल्लेखनीय हो कि उपकेन्द्र मसौली रामनगर व सिरौलीगौसपुर को होने वाली विद्युत एक ही लाइन से सप्लाई होती थी तीनो उपकेंद्रों में कही होने वाली खराबी के कारण तीनो उपकेंद्रों की बिजली बंद करनी पड़ती थी जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियां झेलनी पड़ती थी लेकिन अब विद्युत उपकेंद्र मसौली को चंदौली पावर हाउस से सीधे बिजली आपूर्ति मिलेगी।
एसडीओ प्रेम प्रकाश पटेल ने बताया कि पावर हाउस से सीधी बिजली मिलने से उपभोक्ताओं को अन्य उपकेंद्रों पर फाल्ट होने पर परेशानियां नही झेलनी पड़ेगी। उपभोक्ताओं ने खुशी जाहिर की है।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/मोनू कुमार