रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।रानीबाजार सपा कार्यालय पर बूथ अध्यक्षों की बैठक की गई।जिसमें प्रदेश सचिव सपा हफ़ीज भारती ने कहा की रामनगर सपा प्रत्याशी फरीद महफूज किदवई ने मोटरसाइकिल से रामनगर की राजनीति की शुरुआत की थी आज भी उनके पास मोटरसायकिल के सिवाय कुछ नहीं है। पूरा उत्तर प्रदेश जानता है की ईमानदारी का प्रतीक फरीद महफ़ूज क़िदवई है।
जिस तरह से कभी मुलायम सिंह यादव व बेनी प्रसाद वर्मा का साथ रहता था उसी प्रकार अखिलेश यादव व राकेश वर्मा का साथ रहेगा।
बाराबंकी देवा-महादेवा की धरती है यहां पर कुछ लोग आपस में भाईचारा खत्म करना चाहते हैं आप लोगों को डरना नहीं है और ना ही लड़ना है यहां पर चुनाव आयोग का राज चल रहा है। मैं स्वयं साक्षी हूं कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री राकेश वर्मा से कहा था कि बाराबंकी की छह की छह सीटें आप को जिताकर लाना है। विधानसभा रामनगर सपा प्रत्याशी फरीद महफूज किदवई ने बूथ अध्यक्षों से कहा कि आप लोग हम को जिताएंगे तो जीतेंगे आप लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक उमेश यादव, राजेंद्र यादव व मंच संचालक वीडी खान सहित ब्लाक प्रमुख सिरौलीगौसपुर रेनू वर्मा, सहाब खालिद, सरताज़ चौधरी, वेदप्रकाश रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद रावत, लल्लन वर्मा, शिवभजन गौतम, डॉ0 अवधराम वर्मा, बिरौली बीडीसी रंजीत यादव पूर्व प्रधान सुरेंद्र यादव,शैलेंद्र यादव, पिव प्रधान राजदेव वर्मा, राजमल यादव पूर्व प्रधान नहरवल जयकरन वर्मा, पूर्व प्रधान अल्लापुर रानीमऊ सुरेशचंद्र वर्मा, पूर्व प्रधान खालखुर्द दिनेश यादव पूर्व प्रधान दलसराय राममनोरथ रावत, पूर्व प्रधान अशोकपुर चांचूसराय सतीशचंद्र रावत सहित तमाम प्रधान, बीडीसी व सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।