रामनगर-बाराबंकी
रामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर फतेहपुर मार्ग पर बीती रविवार की देर रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना रामनगर अंतर्गत रामसजीवन उम्र चालीस वर्ष पुत्र रुदा निवासी ग्राम कंधी जो कि देर रात घर से खेत की रखवाली करने निकला था। गाँव के समीप रामनगर फतेहपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर दल बल के साथ पहुँचे एस एस आई राजेश सिंह यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमास्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल