रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल मोनू कुमार
![]()
बाराबंकी।आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न जिलों में जाने वाली दशवीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियो से अवगत कराया।चुनाव में जाने वाली पीएसी टुकड़ियों के जवानों से रूबरू होते हुए सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में होने जा रहे चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए आप सभी को अवसर मिला है, जिसे पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी अब हम सबकी है।उन्होंने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान बूस्टर डोज लगने के बाद भी शारीरिक दूरी और मास्क का प्रयोग अवश्य करें।ब्रीफिंग के दौरान सेनानायक श्री सिंह ने निर्देशित किया कि सभी पुलिसकर्मी अपने पार्टी प्रभारी के निर्देशन में निर्धारित वाहनों से ही जायेंगे।सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निर्धारित साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगे। किसी भी राजनैतिक पार्टी के प्रभाव में वार्ता व टिप्पणी नहीं करेंगे। समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर निर्देशानुसार ड्यूटी करेंगे।चुनाव के समय किसी से कोई अभद्र व्यवहार अथवा अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे।बाद ब्रीफ़िंग वाहिनी से नामित एफ दल को यात्रा की मंगलकामना सहित हरी झंडी दिखाकर वाहिनी से जनपद इटावा के लिये रवाना किया गया।इस दौरान सहायक सेनानायक राम रतन, शिविरपाल न्याज अहमद काजमी, सूबेदार मेजर/आर.टी.सी. प्रभारी राजपति यादव, सहायक शिविरपाल दिनेश पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।