रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।विधानसभा रामनगर से सपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई का रामनगर जाते समय मसौली चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।इस मौके पर फ़रीद ने कहा कि पार्टी हाईकमान का जो आदेश हुआ है उसका पालन करूँगा।रामनगर से प्रत्याशी बनाये जाने पर फ़रीद ने शीर्ष नेताओं का धन्यवाद दिया।साथ ही सभी से अपील की कि जात पात को छोड़ कर विकास के नाम पर जनपद की सभी सीटों पर सपा को वोट देकर सपा के प्रत्याशी को जिताये।औऱ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएं जिससे जिले और प्रदेश का विकास हो सके।इस मौके पर अखिलेश यादव जमशेद किदवई शाहिद भाई साजिद सतनाम वर्मा विनोद वर्मा उमाशंकर वर्मा अर्जुन वर्मा जुहेब किदवई मयंक यादव जमील अंसारी प्रधान खुर्शीद जैसीराम यादव मारुफ प्रधान पप्पू यादव दुर्गापुर लल्ला बाबा अशफाक मंसूरी बब्लू मंसूरी उबयदुर्रह्मान वसीम इशरत आदि समर्थक मौजूद रहे।