बाराबंकी:सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सपा के तीन मंत्रियों के टिकट का रास्ता किया साफ

0
528

 

रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल

बाराबंकी।सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने फरीद को रामनगर राकेश को कुर्शी गोप को दिया दरियाबाद से टिकट समाजवादी कार्यालय से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद से बड़ी खबर आ रही है जहां पर रामनगर जैसी हॉट सीट के लिए माननीय मुलायम सिंह यादव ने बाराबंकी कुर्सी विधानसभा 266 राकेश वर्मा,रामनगर विधानसभा 267 से फरीद महफूज किदवई,और दरियाबाद विधानसभा 270 से अरविंद सिंह गोप सहित तीनो सपा नेताओं का टिकट सपा मुखिया ने क्लियर किया।समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने गणतंत्र दिवस पर सपा मुख्यालय राजधानी लखनऊ में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप व पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई एवं पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा को सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गरिमामय उपस्थिति में गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण करने के बाद बाराबंकी की रामनगर सीट पर लगातार गर्मजोशी बनी थी इसलिए राकेश वर्मा और अरविंद सिंह गोप में सीट के लिए बड़ी तानतानी मसक्कत चल रही थी और इस मुद्दे को सुलझाने के लिए स्वयं सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी मुख्यालय पर टिकट देकर रास्ता साफ किया।सबसे बड़ी बात तो यही थी यह तीनों बड़े नेता थे और इनके बीच कोई खटास ना बने पार्टी में आपस में मतभेद ना रहे इसीलिए दो दिग्गज नेताओं को रामनगर से हटाकर दूसरे विधानसभा में टिकट दे दिया गया।अब देखना यह होगा किसमें कितना है दम समाजवादी पार्टी ने बड़ी सूझबूझ के साथ यह मुद्दा सुलझा लिया है।और रामनगर विधानसभा से पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई को रामनगर विधानसभा 267 से टिकट देकर चर्चा में डाल दिया है।क्योंकि यह नेता स्वच्छ छवि ईमानदार व्यक्तित्व प्रतिभाशाली का धनी है।सभी जातियों में इनकी पकड़ है यह रामनगर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके है।इसीलिए शायद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फरीद पर भरोसा जताया और रामनगर विधानसभा जैसी हॉट सीट पर अब राकेश और गोप के बीच तनातनी खत्म हो गई।अगर एक को रामनगर से टिकट देते तो एक खफा हो जाता और पार्टी में बगावत हो जाती इसीलिए समाजवादियों ने निर्णय ले लिया और कुर्सी विधानसभा से राकेश कुमार वर्मा को टिकट दे दिया।वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप को दरियाबाद विधानसभा से टिकट दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here