जनपद/बाराबंकी
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जिले के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्मभूमि पर जाकर नमन करने व छिपा हुआ इतिहास संग्रह कर उजागर करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता डॉ राम बहादुर मिश्रा व कालेज प्रबंधक डॉ सुजीत चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन्मभूमि नमन यात्रा का शुभारम्भ टी आर सी लॉ कॉलेज परिसर से किया। इस अवसर पर डॉ राम बहादुर मिश्र ने कहा कि आजादी इतिहास की बहुत से संघर्ष गाथाएं सिर्फ जुबानी हैं लिखा नहीं जा सका इस यात्रा के दौरान सबके त्याग बलिदान को याद करते हुए दस्तावेजी कण किया जाएगा जो प्रशंसनीय है। डॉ सुजीत चतुर्वेदी ने कहा कि बाराबंकी का आजादी लड़ाई में जो योगदान है वह हमारा गौरव बढ़ाती है। डॉ विनयदास ने इस यात्रा को इतिहास लेखन की यात्रा बताया तो डॉ बलराम वर्मा ने नई पीढ़ी द्वारा लिए गए संकल्प को नए भारत की संभावना कहा।
यात्रा संयोजक पंकज कँवल यात्रा अध्यक्ष प्रदीप सारंग ने स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभिन्न अवसरों पर पुरस्कृत साहित्यकारों का ऑंखें फाउण्डेशन की तरफ से शाल, गमला पौध देकर अभिनन्दन किया गया, जिनमें डॉ राम बहादुर मिश्रा, डॉ विनय दास, डॉ बलराम वर्मा, किरण भारद्वाज, विश्वम्भर नाथ अवस्थी, विष्णु कुमार शर्मा, तान्या भरद्वाज, प्रमुख रहे। यात्रा सह सचिव धीरेंद्र चौधरी, अनुपम वर्मा, रजत बहादुर, शशि प्रभा, अब्दुल ख़ालिक़ भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल