रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
बाराबंकी. रामनगगर विधानसभा के पूर्व विधायक व भाजपा नेता अमरेश कुमार शुक्ला का किसी अज्ञात शरारती तत्व द्वारा फेक फेसबुक एकाउंट बनाकर उनको बदनाम करने की साजिश की जा रही है।उनकी बढ़ती लोकप्रियता किसी अज्ञात व्यक्ति को पच नही रही है। यह गलत है उनकी फेसबुक आईडी को हाइक करके उनकी भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की फोटो भी अपलोड करके फेसबुक आईडी बना ली है और रामनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है इसी क्रम में पत्रकार कृष्ण कुमार शुक्ला को फेक अमरेश कुमार शुक्ला के द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई जिसको लेकर पत्रकार ने संज्ञान में लिया और विधायक के परिजनों से बात की तो उन्होंने पता किया और उस लिंक को देखकर उसको बंद कराया गया, ब्लॉक किया गया।भाजपा की टिकट दावेदारी कर रहे विधायक अमरेश शुक्ल की फोटो लगाकर, गतिविधियां चालू कर दी गईं और लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाने लगी। पूर्व विधायक द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने की बात कही जा रही है।