अभिषेक सिंह | सीतापुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीतापुर में बाइक की डिग्गी तोड़कर एक लाख की चोरी हो गई।
सीतापुर में एक किसान के साथ बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। सिधौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कमहरिया निवासी प्रयाग नारायन सिंह बैंक से एक लाख रुपए निकालकर घर लौट रहे थे। उन्होंने पैसे बाइक की डिग्गी में रखे थे।
प्रयाग नारायन पहले इंडियन बैंक में केसीसी खाते में एक लाख रुपए जमा करने गए थे। केवाईसी न होने के कारण बैंक ने पैसे जमा नहीं किए। बैंक से फोन आने पर वह दोबारा गए और पैसे वापस ले लिए।
घर लौटते समय महमूदाबाद चौराहे के पास वह गन्ना सुपरवाइजर से बात करने रुके। इसी दौरान चोरों ने मौका देखकर बाइक की डिग्गी से एक लाख रुपए चुरा लिए। चोरों ने पैसों के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक और चेक बुक भी चुरा लिए।
पीड़ित ने सिधौली कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।