कानपुर देहात28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीसीटीवी कैमरे से छात्रों पर नजर रखी गई।
कानपुर देहात में सोमवार से यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। जिला प्रशासन ने परीक्षा के निष्पक्ष संचालन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। जिलाधिकारी आलोक सिंह और पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अकबरपुर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। किसी भी तरह की अव्यवस्था पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुचित गतिविधियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
छात्रों को नकल से दूर रहने की नसीहत डीएम ने बताया कि परीक्षा के दौरान आने वाली किसी भी समस्या से निपटने की तैयारी पूरी है। परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है। आपात स्थिति के लिए चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध है। प्रशासन ने छात्रों से शांतिपूर्वक परीक्षा देने की अपील की है। उन्हें नकल और अनुशासनहीनता से बचने को कहा गया है। जिला प्रशासन का लक्ष्य परीक्षाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना है।