{“_id”:”672667855c418c96f10a633e”,”slug”:”controversy-over-firing-of-firecrackers-from-bullet-firing-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-135149-2024-11-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Saharanpur News: बुलेट से पटाखे छोड़ने पर विवाद, फायरिंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Sat, 02 Nov 2024 11:59 PM IST
नानौता। गांव भाबसी गांव में बुलेट से पटाखे छोड़ने को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने एक मकान पर फायरिंग कर दी। हालांकि पीड़ित परिवार ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
गांव भाबसी रायेपुर निवासी अमित कुमार पुत्र बासीराम ने बताया कि शुक्रवार रात उनके गांव के ही अंशुल पुत्र जयंती अपनी बुलेट से घर के सामने पटाखे छोड़ रहा था। आरोप है कि उसके मना करने पर अंशुल नहीं माना और उनके बीच कहासुनी हो गई। उस समय तो अनुज वहां से चला और कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ उनके मकान पर फायर कर दिए। फायरिंग की आवाज से उसका पूरा परिवार दहशत में आ गया। उनके शोर मचाने पर अंशुल और उसके साथी भाग खड़े हुए। उसने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की। पुलिस ने बताया कि पीड़ित अमित की तहरीर पर आरोपी अंशुल और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।