कृष्ण कुमार शुक्ल-एडिटर
रामनगर बाराबंकी।विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत सिलौटा में लगे पुराने खड़ंजा मार्ग को 10 वर्षों से ज्यादा बीत जाने के बावजूद भी आज तक ग्राम प्रधान के द्वारा मार्ग दुरुस्त नहीं कराया गया है।गड्ढा युक्त खड़ंजा सडक मार्ग पर हजारों ग्रामीण चलने पर मजबूर हैं। सड़क मार्ग सही न होने से तमाम ग्रामीणों में प्रधान पति के प्रति आक्रोश फैला हुआ हैं।यह सडक मार्ग इतना जर्जर व खराब है, की आने जाने वाले ग्रामीण खड़ंजा पर गिरकर आए दिन चोटिल हो रहे हैं। ग्राम पंचायत सिलौटा का यह मार्ग सीधे गणेशपुर चौकाघाट मरकामऊ जाने वाले सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ हैं। हजारों ग्रामीण बाजार जाने के लिए इसी मार्ग से गुजरते हैं।खड़ंजा इतना ज्यादा खराब हो जाने के बावजूद भी ग्राम प्रधान के द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा हैं। संबंधित ब्लाक के अधिकारी इस सड़क मार्ग की जांच करने भी नहीं आते।
सिलौटा ग्राम पंचायत के ग्रामीण संदीप ने बताया हमारे गांव का यह सड़क मार्ग बहुत खराब है मेरी बाइक एक बार सड़क के गड्ढे में गिर गई और मैं बुरी तरीके से चोटिल हो गया। ग्रामीण अजय पांडे का कहना है खड़ंजा दुरुस्त नहीं कराया जाता है बरसात में बहुत दिक्कत होती है इंटरलॉकिंग या डामर रोड टाइल्स लगाने की आवश्यकता है ब्लॉक के अधिकारी इसकी जांच करें तो पता चलेगा कि सड़क मार्ग में पैसा ब्लॉक से निकला है कि नहीं। गुड्डन लाल यादव ने बताया मैं मेला जा रहा था अपना ठेला लेकर और सड़क मार्ग खराब होने से ठेला इसी पर पलट कर गिर गया मेरा बहुत सारा सामान खराब हो गया इस सडक मार्ग का जिम्मेदार कौन होगा प्रधान तो मार्ग को दुरुस्त कराते नहीं है इसको ब्लॉक के अधिकारी ही सही कराये। ग्रामीण दिव्यम तिवारी ने बताया यह जर्ज़र खड़ंजा बिल्कुल खराब अवस्था में है कोई भी इस मार्ग पर आएगा अनजान व्यक्ति तो चाहे दिन हो या रात चोटिल जरूर होगा।
इस संबंध में प्रधान पति पप्पू यादव ने बताया यह खरंजा सडक मार्ग 750 मी का है इस पर डामर रोड पास हो चुकी है जल्द ही कार्य किया जाएगा।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेंद्र कुमार ने बताया इस सड़क मार्ग की जांच की जाएगी।