{“_id”:”6715818e2b382b98e00060b4″,”slug”:”fight-for-fertilizer-crowd-gathering-at-government-shops-barabanki-news-c-315-1-brp1005-126626-2024-10-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: खाद के लिए मारामारी, सरकारी दुकानों पर उमड़ रही भीड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी Updated Mon, 21 Oct 2024 03:47 AM IST
विज्ञापन
सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र की सरकारी समिति बारोलिया में खाद के लिए सुबह से लगी भीड़।
Trending Videos कोटवाधाम (बाराबंकी)। रबी की फसल की बुआई शुरू होते ही खाद की किल्लत शुरू हो गई है। दिनभर सरकारी समिति पर लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। इससे वे मायूस होकर लौट रहे हैं। विज्ञापन
Trending Videos
सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र की सरकारी समिति बरोलिया में पिछले दिनों एनपीके खाद की खेप आई है। खाद लेने के लिए किसान सुबह से एकत्रित हो जा रहे हैं और लाइन में खड़े रहते हैं। इसके बाद भी खाद नहीं मिल रही है। यही हाल खजुरी सहकारी समिति का है। यहां पर खाद के लिए सुबह से शाम तक कतार दिखाई दे रही है। खाद न मिलने से किसान मायूस होकर लौट भी रहे हैं और उनकी फसल की बोआई भी पिछड़ रही है। किसानों का आरोप है की जो सेटिंग वाले किसान हैं उन्हें जल्दी और ज्यादा खाद दी जा रही है। छोटे किसानों को दिनभर लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाद नहीं मिल रही है। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी राजित राम का कहना है कि समितियों पर खाद भेजा जा रही है। जहां खाद नहीं वहां जल्द ही भेजी जाएगी। विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन