Naradsamvad

सीता स्वयंवर में धनुष यज्ञ कर श्री रामलीला कमेटी के द्वारा निकाली गई भव्य राम बारात, लगे जय श्री राम के नारे

 

 

 

 एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ला,नारद संवाद 

रामनगर बाराबंकी।विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत गणेशपुर से श्री रामलीला कमेटी के पदा अधिकारियों के द्वारा शुक्रवार की रात्रि को धनुष यज्ञ लीला में सीता स्वयंवर कर शनिवार को रथ सजाकर राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न शिव शंकर विश्वामित्र गुरु वसिष्ठ ऋषियों को रथ पर बिठाकर क्षेत्र के गाँवों में राम बारात की शोभा यात्रा निकाली गई। राम बारात का स्वागत जगह-जगह ग्रामीणों ने अपने घर के सामने रथ को रोककर श्री राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न जी की आरती उतारी। श्री राम बारात गणेशपुर से निकलते हुए रेली बाजार लोहटी जई से निकलकर मीतपुर के रास्ते से लकड मंडी फिरोजपुर जाकर समाजसेवी रामकुमार पाठक के धर्मशाला जाकर रुकी वहां पर राम दरबार का स्वागत सत्कार किया गया।राम बारात में डीजे की धुन पर भक्तिमय गानो पर राम बाराती जय श्रीं राम बोलकर नाचते गाते रहे। इस बारात में गणेशपुर कस्बा सहित कई ग्रामों के लोग शामिल होकर ठाकुर द्वारा मंदिर पर भोज में आमंत्रित हुए वहां पर पूरी सब्जी मिष्ठान भोजन की व्यवस्था राम बारात में आए बारातियों के लिए की गई,जिसमें लोगों ने पहुंचकर भोजन किया।इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार अवस्थी चंद्र प्रकाश मिश्रा रमेश गुप्ता रामचंद्र गुप्ता विनोद सोनी हर्ष गुप्ता राजकुमार निगम शिवराम गुप्ता पंकज गुप्ता शिवा पांडे जितेंद्र नाथ मिश्रा अरुण मिश्रा मनीष तिवारी चन्दन तिवारी अंकुर मिश्रा गौरव अवस्थी मोहित अवस्थी राम शंकर मिश्रा छोटू दीक्षित मदन सोनी पवन मिश्रा सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

 

 रामलीला रंगमंच से संत की महिमा उर्फ़ लालची राजा की खेली जायेगी नौटंकी:

 

राम बारात संपन्न करने के बाद रात्रि में आज संत की महिमा उर्फ लालची राजा का नाटक रामलीला कमेटी के द्वारा खेला जाएगा। जिसमें राजा का रोल राजू शर्मा करेंगे,शंभू नौकर का रोल छोटू सैनी,संत ननकऊ मिश्रा, गोवर्धन दास अमन अग्रवाल,नारायण दास मुन्ना रावत,घासीराम सोहनलाल, हलवाई श्री रामचंद्र गुप्ता, चूरण वाला राम प्रकाश राठौड़,तरकारी वाला दिलीप नाग,साहूकार अरुण कुमार मिश्रा, मंत्री मनीष तिवारी, मिस्त्री दीपक अग्रवाल, चूना वाला चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव कारीगर, छोटू निगम कोतवाल, चंद्र प्रकाश मिश्रा सहित सभी रामलीला मंच के कलाकार नाटक में अपना किरदार निभाएंगे तबला और ढोलक और हरमोनिया की धुन पर नाट्य मंचन किया जाएगा।

 

गणेशपुर की ऐतिहासिक श्री रामलीला में धनुष यज्ञ की लीला देखकर दर्शक हुए मन्त्र मुग्ध, लगे जयश्रीराम के नारे:

 

 ग्राम पंचायत गणेशपुर की ऐतिहासिक श्री रामलीला महोत्सव के आठवें दिवस पर धनुष यज्ञ लीला का कार्यक्रम रामलीला रंगमंच से मंचन किया गया। धनुष यज्ञ का स्टेज हर्ष गुप्ता नें डेकोरेट किया तो शिव धनुष को पुत्तन धीमान के द्वारा बनाया गया।सीता के स्वयंवर में कई देश और विदेश से राजा पहुंचे जिसमें बीकानेर मथुरा नरेश, दिल्ली पति,कश्मीर नरेश,पटना नरेश,राजा मगध, राजा बंगाल,पंडित राजा, सांडे मल, लखपतिया,रावण,बाणासुर, आदि राजा सीता स्वयंवर में आए।जनकपुरी के राजा जनक ने शिव धनुष को स्वयंवर में रखा और सभी राजा से बताया जो इस धनुष को तोड़ेगा उसी महावीर को मेरी पुत्री सीता स्वयंवर में जयमाला पहनाएगी। उसके उपरांत सीता स्वयंवर में रावण का रोल कर रहे आशीष त्रिवेदी व बाणासुर का रोल कर रहे राजेश मिश्रा का जबरदस्त संवाद हुआ जिसको देखकर दर्शक तालियां बजाने लगे। दोनों योद्धा धनुष को प्रणाम कर लौट गए। सीता स्वयंवर में पहुंचे राजा बारी-बारी से शिव धनुष को तोड़ने गए परंतु कोई भी राजा महाराजा शिव धनुष को तोड़ नहीं पाया।तब राजा जनक को गुस्सा आया और बोले किसी भी राजा में शिव धनुष तोड़ने की क्षमता नहीं है आप लोग चूड़ियां पहन ले। यह बात सुनकर राज दरबार में बैठे रघुकुल वंश श्री रामचंद्र के अनुज लक्ष्मण जी नें क्रोध में बताया कि राज दरबार में श्री रामचंद्र जी भी बैठे हुए अगर उनका आदेश हो तो मैं धनुष को पल भर में ही तोड़ सकता हूं।इस पर श्री रामचंद्र जी ने लक्ष्मण को रोका विश्वामित्र जी ने श्री रामचंद्र जी को आदेश दिया की राम आप जाइए धनुष को तोड़ने के लिए। गुरु के आदेश अनुसार श्री रामचंद्र जी ने शिव धनुष को जैसे ही छुआ वह तुरंत ही टूट गया। जनक नंदिनी सीता ने श्री राम को स्वयंवर में जयमाला पहना दिया। श्रीं रामचंद्र जी की जय जयकार होने लगी। शिव धनुष टूटने के बाद परशुराम जी का आगमन हुआ धनुष के टुकड़े देखकर उनको क्रोध आ गया और सभी राजाओं से क्रोध में पूछने लगे कौन है वह धूर्त जिसने मेरा शिव धनुष तोड़ा है जिससे कई राजा कांपने लगे। जब परशुराम जी ज्यादा कॉल करने लगे तो लक्ष्मण और परशुराम के बीच जबरदस्त संवाद हुआ।इस पर श्री रामचंद्र जी उठे बोले मैंने धनुष को तोड़ा है प्रभु आप परशुराम है मैं आपका भक्त श्री राम हूं, पहचानिए मुझे इस पर परशुराम जी श्री राम जी को अपना रूप दिखा दिया और वाह पहचान गए जिससे उनका गुस्सा खत्म हो गया।इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार अवस्थी सतीश चंद्र अग्रवाल डायरेक्टर जितेंद्र नाथ मिश्रा शिवा पांडे अमित पांडे वरिष्ठ कलाकार आशीष मिश्रा राजेश मिश्रा मनीष मिश्रा चंद्र प्रकाश मिश्रा अमन अग्रवाल राम प्रकाश मुन्ना रावत राम शंकर मिश्रा विनोद सोनी अंकुर मिश्रा हर्ष गुप्ता रामचंद्र गुप्ता रमेश गुप्ता शिवराम जी गुप्ता चंदन तिवारी दीपक अग्रवाल अरुण कुमार मिश्रा ननकऊ मिश्रा सहित हजारों रामलीला प्रेमी रामलीला के मैदान में मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

730638
Total Visitors
error: Content is protected !!