ब्यूरो रिपोर्ट:ताहिर रिजवी
देवा बाराबंकी,विकास खण्ड देवा परिसर में सुबह से ही जुटने लगा ब्लाक प्रमुख के समर्थकों का हुजूम लगभग आधा सैकड़ा चार पहिया वाहनों का काफ़िला भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद धर्मेन्द्र यादव जिंदाबाद के नारों के साथ जैसे ही ब्लाक परिसर से रोड पर निकला लोगों के मुंह से बरबस ही निकल पड़ा नेता हो तो ऐसा l मौका था सोमवार को मसौली चौराहे पर होने वाली विशाल जनसभा का जो केन्द्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर महा जनसंपर्क अभियान के तहत हो रही थी जिसमें शामिल होने के लिए देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र यादव अपने काफ़िले के साथ जनसभा में शामिल होने के लिए पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे इस अवसर पर विशेष रूप से प्रधान देवगांव आनन्द कुमार, प्रधान टाई कला मान सिंह,पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य कैलाश यादव,रामू यादव,बीडीसी शहाबुद्दीन सहित अन्य सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे l