Saturday, April 20, 2024
HomeLatest Newsरामनगर:ठेकेदार व विधायक के बीच कमीशन की डील के ऑडियो का...

रामनगर:ठेकेदार व विधायक के बीच कमीशन की डील के ऑडियो का सच

ठेकेदार के रूप में समाजवादी पार्टी का निकला बूथ अध्यक्ष सुनील सिंह की फाइल फोटो

 

 

 

            वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल

नारद संवाद रामनगर बाराबंकी: समाजवादी पार्टी के रामनगर विधानसभा के मौजूदा विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई एवं ठेकेदार का जो ऑडियो तेजी से वायरल हुआ था मीडिया में खबरें प्रकाशित की गई थी वह निराधार निकला जब सत्यता की जांच की गई ठेकेदार के रूप में सुनील सिंह रामनगर सेमराय बूथ अध्यक्ष ने मीडिया से संपर्क किया गया तो वह ठेकेदार ना निकल के ठेकेदार का मित्र निकला जिसका नाम सुनील सिंह है वह अपने मित्र की मदद करने के लिए रामनगर के मौजूदा विधायक से बात की थी क्योंकि वह रामनगर का ही मूल निवासी है इसलिए उसने अपने फोन से बात की थी और उसका ऑडियो किसी उनके मित्र ने सुनकर वायरल कर दिया गया।ठेकेदार के नाम से जबकि वह ठेकेदार नहीं है रामनगर समाजवादी पार्टी का बूथ अध्यक्ष है। जब की यह ऑडियो विधायक निधि के कार्य में कमीशन बाजी उजागर कर रहा है यह बात सुनील सिंह के द्वारा तो कही गई लेकिन ठेकेदार के द्वारा नहीं की गई जब इसका सच सामने आया तो पता चला कि यह ऑडियो पूरी तरह से निराधार है इसका कोई औचित्य नहीं है। मीडिया से बात करते हुवे सुनील सिंह ने बताया कि जब मुझे लोगों ने बताया जे ई के के वर्मा के द्वारा 17 से 18% विभाग का कमीशन लिया जाता है। और विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा द्वारा जे ई से यह कहा गया कि 10% विधायक जी का पैसा जमा कराकर भुगतान किया जाए। जिसकी शिकायत सुनील सिंह ने रामनगर के मौजूदा विधायक से की थी। उपरोक्त प्रकरण के संदर्भ में विधायक को जानकारी के अभाव में यह बताया गया की एस्टीमेट पास करवाने के लिए लल्लन वर्मा या किसी के द्वारा विभाग पैसा भिजवाते है। जबकि सुनील सिंह से विधायक फरीद महफूज से 20 से 25 मिनट तक बात हुई थी पूरा आडियो नही दिखाया गया।तब पूरी बात विधायक को समझ में आई। सुनील सिंह का कहना है जो ऑडियो फर्जी तरीके से एडिट करके बढ़ा चढ़ाकर के वायरल किया गया है जब इसकी गहनता से जांच की गई तो यह पता चला कि ना तो जे ई के द्वारा पैसा लिया जाता है ना ही विधायक और विभाग के द्वारा पैसा लिया जाता है। सरकार को या किसी अधिकारी को बदनाम करने का कोई उद्देश्य नहीं है।विधायक फरीद महफूज किदवई एक ईमानदार और शरीफ छवि के हमारे नेता हैं इस ऑडियो का मैं खंडन करता हूं।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े