Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थित व अन्य विभागों के कार्य नही करने तथा मासिक भत्ते की बढ़ोतरी की मांग को लेकर जताया विरोध केसरीपुर क्रॉसिंग का गेट बंद करके लाइन पर डाली गई गिट्टियां एक घण्टा आवागमन रहा बाधित हाइवे से लेकर रामनगर कस्बा तक लगता है रोज जाम ,राहगीर हो रहे परेशान तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन दो बाइको में टक्कर मारकर हुआ फरार, कानूनगो समेत चार घायल दो की हालत गम्भीर महादेवा कॉरिडोर में आ रही बाधाओं के निराकरण हेतु गठित हुई बहु शाखीय विशेषज्ञ समिति बाराबंकी के सुप्रसिद्ध मंदिर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने लोधेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना के साथ टेका माथा
[post-views]

बाराबंकी में आध्यात्मिक आस्था का सागर उमड़ा, 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य शुभारंभ

गायत्री महायज्ञ में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ला बाराबंकी।

बाराबंकी के जेब्रा पार्क, पल्हरी चौराहा परिसर में आयोजित शक्ति संवर्धन 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को चारों दिशाओं से निकली भव्य कलश यात्राओं के साथ हुआ। पूरे नगर में आस्था, भक्ति और उल्लास का अनोखा वातावरण रहा। हजारों महिलाएं सिर पर कलश धारण किए जयकारों के साथ नाका सतरिक चौराहे पर एकत्र होकर कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ीं।

चार दिशाओं से निकली कलश यात्राओं ने बढ़ाया आयोजन का वैभव

पहली कलश यात्रा गायत्री शक्ति पीठ बाराबंकी से प्रभारी शांति दीक्षित के नेतृत्व में ब्लॉक देवा, निंदूरा व फतेहपुर के सहयोग से निकली।

दूसरी यात्रा श्री नागेश्वर नाथ मंदिर से प्रभारी रमेश चंद्र मौर्य के संयोजन में रामनगर, मसौली, बनीकोडर, दरियाबाद व टिकैत नगर ब्लॉकों के कार्यकर्ताओं के साथ प्रस्थान की।

तीसरी कलश यात्रा गायत्री प्रज्ञा पीठ, आजाद नगर से प्रभारी कौशल्या सिंह, सुमन सिंह, सुधा सिंह, निर्मला श्रीवास्तव व धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में निकली।

चौथी यात्रा श्रीराम कॉलोनी पार्क से प्रभारी सत्य प्रकाश श्रीवास्तव सहित नन्दकिशोर, परिपूर्णानंद, मिथिलेश श्रीवास्तव, राम किशोर, सतीश श्रीवास्तव और मेधा गुप्ता के निर्देशन में रवाना हुई।

सभी यात्राओं का समन्वय रत्न ज्योति श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

झांकियों ने मोहा मन, नगर गूंजा जयकारों से

कलश यात्राओं के साथ निकली झांकियों में श्री राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, भारत माता, वीरांगनाओं और महापुरुषों के चरित्रों से सजी आकृतियां मुख्य आकर्षण रहीं। मशाल लिए नारियां, महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मीबाई, रानी अवंतीबाई, अहिल्याबाई सहित कई प्रेरक झांकियों ने रास्ते भर लोगों का मन मोह लिया।

शांतिकुंज हरिद्वार की टोली ने कराया संगीतमय कलश पूजन

महायज्ञ को विधिवत संपन्न कराने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी टोली के टोलीनायक परमानंद द्विवेदी ने सहयोगियों शशिकांत सिंह, रमेश तिवारी, श्याम यादव, यशवंत, देवी सिंह व भुनेश्वर के साथ संगीतमय मंत्रोच्चारण के बीच भव्य कलश पूजन व आरती संपन्न कराई।

सायंकाल आयोजित सत्संग में आदिशक्ति गायत्री एवं युगशक्ति गायत्री की महिमा का वर्णन किया गया।

अनेक गणमान्य हुए उपस्थित

कार्यक्रम में अयोध्या प्रभारी देशबंधु तिवारी, संजय चतुर्वेदी, दिनेश दीक्षित, कवि विष्णु कुमार शर्मा, पूर्व प्राचार्य डॉ. ओ.पी. सिंह समाजसेवी अवधेश कुमार शुक्ला महिला मंडल गणेशपुर की अध्यक्ष बीना शुक्ला लक्ष्मी शुक्ला प्रोफेसर संजय तिवारी सुशील शुक्ला अशोक अवस्थी बहुरी प्रसाद शुक्ला प्रयाग नारायण गुप्ता लाडली प्रसाद वर्मा बलराज सिंह दिनेश बाजपेई सतीश अग्निहोत्री हरिशंकर शुक्ला लक्ष्मी नारायण सिंह रामकुमार वर्मा सुधीर त्रिपाठी सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता, शिक्षक, समाजसेवी और भारी संख्या में माताएं-बहने एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पूरे नगर में गायत्री माता और पूज्य गुरुदेव के जयकारों से वातावरण लगातार गूंजता रहा, जिससे महायज्ञ का प्रारंभ ऐतिहासिक और अत्यंत भव्य बन गया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

281799
Total Visitors
error: Content is protected !!