Naradsamvad

[post-views]

Lock put on Ghazi Miyan’s dargah in Prayagraj | प्रयागराज में गाजी मियां की दरगाह पर लगा ताला: हर रविवार लगने वाले रौजा मेले पर रोक, थाना अध्यक्ष बोले- आक्रांताओं की पूजा नहीं होगी – Phulpur (Prayagraj) News


प्रयागराज10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
थाना अध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि आक्रांताओं की पूजा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्मावलंबी अपने मंदिरों में और मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में पूजा-पाठ करें। - Dainik Bhaskar

थाना अध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि आक्रांताओं की पूजा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्मावलंबी अपने मंदिरों में और मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में पूजा-पाठ करें।

प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा कस्बा में स्थित गाजी मियां की दरगाह को पुलिस प्रशासन ने बंद कर दिया है। इस दरगाह पर हर रविवार को रौजा मेला लगता था। इस मेले में हजारों श्रद्धालु शामिल होते थे।

वैशाख माह में यहां तीन दिवसीय बड़ा मेला भी आयोजित होता था। इस मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग आते थे। प्रशासन की कार्रवाई के बाद अब दरगाह में सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां किसी भी दुकान को लगाने की अनुमति नहीं दी गई है।

थाना अध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि आक्रांताओं की पूजा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्मावलंबी अपने मंदिरों में और मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में पूजा-पाठ करें। वही दरगाह पर आए जायरीन वापस चले गए।ज्ञात हो कि उक्त दरगाह पर हर रविवार को भारी संख्या में भीड़ अजीकतमंदो की लगती थी।और भारी संख्या में निशान का भी चढ़ावा होता था।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1618934
Total Visitors
error: Content is protected !!